Market States

Wednesday 1 July 2015

अप्रैल-मई में 2.08 लाख करोड़ रुपए रहा वित्‍तीय घाटा


नई दिल्‍ली। चालू वित्‍त वर्ष के पहले दो माह में वित्‍तीय घाटा 2.08 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो कि 2015-16 के बजट अनुमान का 37.5 फीसदी है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में वित्‍तीय घाटे में सुधार हुआ है। अप्रैल-मई 2014 में वित्‍तीय घाटा बजट अनुमान का 45.3 फीसदी था।
वित्‍तीय घाटा- खर्च और राजस्‍व के बीच का अंतर- संपूर्ण चालू वित्‍त वर्ष के लिए 5.55 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-मई में टैक्‍स संग्रह 19,889 करोड़ रुपए रहा है, जो कि बजट अनुमान का 2.2 फीसदी है।
चालू वित्‍त वर्ष के पहले दो माह में सरकार की कुल प्राप्तियां (राजस्‍व और नॉन-डेट कैपिटल से) 54,207 करोड़ रुपए रही हैं, जो कि चालू वित्‍त वर्ष के बजट अनुमान का 4.4 फीसदी है। वित्‍त वर्ष 2014-15 की समान अवधि में यह बजट अनुमान का 3.1 फीसदी था।
अप्रैल-मई 2015 में सरकार का कुल खर्च 2.62 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो कि संपूर्ण वर्ष के अनुमान का 14.8 फीसदी है। कुल खर्च में योजनागत व्‍यय 62,106 करोड़ रुपए और गैर-योजनागत व्‍यय 2 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा है।
चालू वित्‍त वर्ष के पहले दो माह में राजस्‍व घाटा 1.72 लाख करोड़ रुपए रहा है, जो कि बजट अनुमान का 43.8 फीसदी है। वित्‍त वर्ष 2015-16 के लिए राजकोषीय घाटा 5.55 लाख करोड़ या जीडीपी के 3.9 फीसदी के बराबर करने का लक्ष्‍य सरकार ने रखा है। वित्‍त वर्ष 2014-15 में राजकोषीय घाटा 5.01 लाख करोड़ रुपए (जीडीपी का 4 फीसदी) था। 
For more market update and free stock trading tips visit www.capitalheight.com/freetrial.php

No comments:

Post a Comment